Sunrisers Hyderabad Continue their Dominance in IPL 2018, as Kane williamson'side defeated Delhi Daredevils by six wickets. Delhi Daredevils gave a target of 164/3 in 20 overs. Chasing the target, Sunrisers Hyderabad Openers Shikhar Dhawan and Alex Hales gave a brilliant start to the team. Alex Hales smashed 45 runs off 31 balls. Yusuf pathan steal the show, smashed 27 runs off just 12 balls. Now, Sunrisers Hyderabad is on the Top of Points Table.
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2018 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है. केन विलियम्सन की अगुवाई में टीम ने एक बार फिर दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और एलेक्स हेल्स ने अच्छी शुरुआत दी. एलेक्स हेल्स ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 45 रन बनाए. जिसमें आवेश खान के एक ओवर में 25 रन ठोंक दिए थे. इसके बाद मैच के आखिर में युसूफ पठान ने 12 गेंदों में 27 रन बनाकर मैच जीता दिया. इसी जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद अब अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है.